नई दिल्ली, मई 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को सचिवालय परिसर से अत्याधुनिक मोबाइल फॉरेंसिक साइंस लैब वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पहल राजधानी की आपराधिक न्याय प्रणाली को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अधिक सशक्त, पारदर्शी और न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वैन चलती-फिरती प्रयोगशालाओं के रूप में काम करेंगी, जो अपराध स्थल पर ही साक्ष्य इकट्ठा कर उनका प्रारंभिक विश्लेषण करने में सक्षम हैं। इनमें डीएनए, रक्त, डिजिटल डेटा जैसे साक्ष्यों की जांच की जा सकेगी। कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा कि आज न्यायपालिका वैज्ञानिक साक्ष्यों को प्राथमिकता देती है। यह वैन न केवल न्याय प्रक्रिया में प...