नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में पलूशन का कहर बरकरार है। दिल्ली में शनिवार को भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली में कई जगहों पर एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 370 अंक दर्ज किया गया। अगले दो तीन दिन तक इसमें सुधार के संकेत भी नहीं नजर आ रहे हैं।11 स्थानों पर पलूशन का स्तर 'गंभीर' CPCB के सुबह नौ बजे के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का समग्र एक्यूआई 360 अंक दर्ज किया गया लेकिन शाम चार बजे यह 370 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के 'समीर' ऐप के आंकड़ों के अनुसार, शाम 4 बजे दिल्ली के 11 स्थानों पर प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' देखा गया। शाम 4 बजे वजीरपुर का एक्यूआई सबसे अधिक 448 अं...