नई दिल्ली, जनवरी 31 -- क्या आप भी इंटरनेट पर सर्च करके या एआई से पूछकर दवा ले रहे हैं, यदि ऐसा हो तो सावधान हो जाइए। दिल्ली में एक शख्स ने एचआईवी से बचने के लिए एआई की सलाह पर दवा ली और अब एक बड़ी मुसीबत में फंस गया है। 45 साल के इस शख्स को 'स्टीवन्स जोन्स सिंड्रोम' हो गया है जो दुर्लभ है पर जान को खतरे में डालने वाला रिएक्शन है। बताया जाता है कि असुरक्षित यौन संबंध बनाने के बाद उसे एचआईवी का डर लग रहा था। संभावित एचआईवी संक्रमित शख्स से शारीरिक संपर्क या इस्तेमाल किए जा चुके निडिल के चुभने पर इस तरह की दवा का इस्तेमाल किया जाता है। संपर्क में आने के 72 घंटे के भीतर इनका इस्तेमाल शुरू किया जाता है और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रोका जाता है।28 दिन तक लेता रहा दवा डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती शख्स का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबि...