मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिवहर सड़क किनारे मुस्तफागंज के समीप शुक्रवार की अहले सुबह करीब चार बजे मीनापुर के पांडेय टोला निवासी गौरव पांडेय (26) का शव मिला। उसके सिर में गहरे जख्म के निशान थे। शुक्रवार की शाम दिल्ली जाने के लिए टिकट लेने मुजफ्फरपुर गया था। उसका मोबाइल, पर्स और टिकट गायब है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वह दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता था। छुट्टी में घर आया था। गौरव की मां रंभा देवी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम करीब चार बजे वह दिल्ली का टिकट लेने के लिए घर से मुजफ्फरपुर के लिए निकला था। शाम के करीब छह बजे फोन कर उसने खाना बनाने की बात कही। रात करीब नौ बजे के बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया। शनिवार की सुबह घर से करीब चार किलोमीटर दूर सड़क किनारे शव मि...