आगरा, अगस्त 2 -- भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक शुक्रवार को शहर के बस स्टैंड स्थित एक होटल में हुई। इसमें दिल्ली में होने वाले व्यापारी सम्मेलन की सफलता को लेकर व्यापारियों ने बैठक कर सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की। यह सम्मेलन इसी माह दिल्ली के संसद भवन मार्ग स्थित आकाशवाणी भवन में आयोजित होगा। जिलाध्यक्ष सुरेश वार्ष्णेय ने बताया कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल देश के तमाम व्यापारियों का सर्वमान्य सबसे पुराना संगठन है। नगर अध्यक्ष जितेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि तीन अगस्त को नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित आकाशवाणी भवन में यह 44 वां सम्मेलन होगा। इसमें जिले से लगभग दो दर्जन से अधिक व्यापारी पहुंचकर सम्मेलन में भाग लेंगे। बैठक में व्यापारियों ने बैठकर कर जिलाध्यक्ष की संस्तुति पर अमित वार्ष्णेय को युवा जिला महामंत्री नियुक्त किया है। इस मौके...