नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- दिल्ली के एक युवक ने जयंत मुंद्रा ने दावा किया है कि उबर ऐप पर "किराये के अंतर" की शिकायत करने के बाद उबर इंडिया (Uber India) के हेड प्रभजीत सिंह ने खुद पर्सनली उससे वॉट्सऐप पर संपर्क किया। जयंत ने आगे कहा कि प्रभजीत सिंह ने उबर के किराया कैलकुलेशन के एल्गोरिदम को समझाते हुए अभूतपूर्व पारदर्शिता दिखाई। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया में लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जयंत मुंद्रा ने लिंक्डइन पर लिखा, "कुछ दिन पहले, मैंने मेरे एक राइड अनुभव के संबंध में उबर की किराये की विसंगतियों के बारे में एक बहुत ही आलोचनात्मक और वायरल पोस्ट लिखी थी। मैं निराश था। इसके लाइव होने के 10 मिनट के भीतर ही, मेरे वॉट्सऐप पर एक पिंग मैसेज आया। यह मैसेज प्रभजीत जी का था - जो उबर के पूरे भारत और दक्...