रामनगर, मई 22 -- रामनगर। उमेदपुर के पास झाड़ियों में मिला शव 46 वर्षीय संजय कौशिक पुत्र रामनिवास मोहाना सोनीपत हरियाणा हाल अलीपुर दिल्ली का निकला। गुरुवार को परिजनों ने रामनगर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि बुधवार को एक अज्ञात का शव उमेदपुर के पास झाड़ियों में मिला था। शिनाख्त न होने पर शव मोर्चरी में रखा गया था। गुरुवार को मोहाना सोनीपत से परिजनों ने शव की शिनाख्त संजय कौशिक के रूप में की। बताया जा रहा है कि मृतक कार चलाता था। वह अपने रिश्तेदारों को लेकर यहां एक रिजॉर्ट आया था। परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। पूछताछ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...