नई दिल्ली, जनवरी 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मौसम के तमाम कारकों की वजह से दिल्ली के लोगों को अभी प्रदूषित हवा से राहत मिलती नहीं दिख रही है। सोमवार को दिल्ली के बीस इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से ऊपर यानी बहुत खराब श्रेणी में रहा। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली का अनुमान है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता अभी इसी के आसपास रहेगी। दिल्ली के लोगों को पिछले साल अक्तूबर महीने की 14 तारीख से ही खराब हवा में सांस लेना पड़ रहा है। इस दौरान एक दिन भी ऐसा नहीं रहा जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे आया हो। इस बीच हवा की गुणवत्ता खराब, बहुत खराब, गंभीर या फिर बेहद गंभीर श्रेणी में रही। सीपीसीबी के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 297 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। लेकिन, यह बहुत ख...