नई दिल्ली, जून 3 -- राजधानी दिल्ली के बाटला हाउस में इन दिनों बुलडोजर का खौफ छाया हुआ है। मुरादी रोड और खिजर बाबा कॉलोनी के निवासियों के घरों और दुकानों पर लाल निशान लग चुके हैं। इन घरों पर दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए और यूपी सिंचाई विभाग की ओर से 11 जून से शुरू होने वाली तोड़फोड़ की तलवार लटक रही है। सुप्रीम कोर्ट के 7 मई के आदेश के बाद शुरू हुई इस कार्रवाई ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है।सुप्रीम कोर्ट का आदेश और बाटला हाउस में बेचैनी सुप्रीम कोर्ट ने 7 मई को अनधिकृत निर्माण के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था, जिसमें पीएम-उदय योजना के दायरे से बाहर की कॉलोनियों को तोड़ने की बात कही गई। इस आदेश के तहत डीडीए ने मुरादी रोड पर 2.8 बीघा और यूपी सिंचाई विभाग ने खिजर बाबा कॉलोनी में 4.5 बीघा जमीन पर बने मकानों को अवैध करार दिया। 26 मई को इ...