नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का असर कम नहीं हो रहा। बाहर के साथ घर के अंदर की हवा में भी प्रदूषण का असर दिख रहा है। जिसकी वजह से ज्यादातर लोगों को खांसी, गले में जलन, आंखों में खुश्की की शिकायत हो रही है। अब अगर घर के अंदर की हवा को साफ रखना है और एयर प्यूरीफायर लगाने का बजट नहीं है तो इन इंडोर प्लांट्स को लगाएं। स्टडी में पता चल चुका है कि ये प्लांट्स बेंजीन, अमोनिया और फार्मेल्डिहाइट जैसे खतरनाक केमिकल को अब्जॉर्ब करके फ्रेश, क्लीन हवा छोड़ने में मदद करते हैं। वैसे भी इंडोर प्लांट्स को कमरों में सजाने का ट्रेंड काफी ज्यादा है। तो क्यों ना ऐसे प्लांट सजाएं जो आपके घर की हवा को भी साफ रखने में मदद करें। ये प्लांट घर में किसी एयर प्यूरिफायर की तरह काम करेंगे और घर की हवा को सांस लेने लायक बनाएंगे।मनी प्लांट मनी प्लांट इ...