नई दिल्ली। राजन शर्मा, जुलाई 14 -- राजधानी दिल्ली के तिलक नगर में रविवार देर रात डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो दोस्तों के बीच चाकूबाजी में दोनों की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मामले की शुरुआती जांच में पता चला है तिलक नगर थाना क्षेत्र में दो दोस्तों ने देर रात आपस में हुए विवाद के बाद एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई है। दोनों ख्याला बी ब्लॉक के रहने वाले थे। एक ही गली में दोनों अपने परिवारों के साथ रहते थे। दोनों शादी शुदा थे और दोनों के बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक आपस में गहरे दोस्त थे और उनका स...