बांदा, जनवरी 25 -- बांदा। संवाददाता बबेरू क्षेत्र के आलमपुर गांव में रविवार को ग्राम प्रधान मोबीन खान आदि के सहयोग से इनामी दंगल का आयोजन किया गया। दंगल के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव रहे। विधायक ने मौसम अली पहलवान हरियाणा व बादल राजस्थान के हाथ मिलवाकर कुश्ती कराई। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ उनके स्वास्थ्य, खेल व कुश्ती की तरफ भी ध्यान दें, जिससे शरीर फिट रहे। बच्चों को नशे से दूर रखें। जितेंद्र सिमौनी ने छोटू अमवा, शिवनरेश देवरथा ने देवा बांदा, दीपक आलमपुर ने रामानुज बेर्राव, सचिन हरियाणा ने अनुज हरदौली व जावेद दिल्ली ने भूरा झांसी, योगेंद्र देवरथा ने शिवबली मौदहा को पटकनी दी। इस दौरान छेदीलाल गुप्ताभिक्खु खान, कल्लू खान, ज्ञानसिंह, शहनवाज खान, शानू, पुत्तन सिंह, अखिलेश पाल, गोल्डन, अमन वर्मा, अ...