मेरठ, जुलाई 29 -- दिल्ली में जेवरात बनाने वाले कारीगर मेरठ के सर्राफ से से 716 ग्राम सोना ले गए। इसकी कीमत करीब 72 लाख रुपये बताई जा रही है। एक साल तक जब उन्होंने जेवरात नहीं दिए तो सर्राफ ने तकादा किया। इस पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने देहली गेट थाने में पांच आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। देहली गेट के मोहल्ला कमरअली निवासी रिजवान ने बताया कि उसकी लाला के बाजार स्थित श्याम प्लाजा में दुकान है। वह जेवरात बनाने व बेचने का काम करता है। 12 जनवरी 24 को अनुज कोहली, अंकित कोहली व आंचल कोहली दुकान पर आए। उनका दिल्ली के अजमल खां रोड स्थित बैंक स्ट्रीट पर शोरूम है। वह जेवरात बनाने को 551 ग्राम सोना ले गए और जल्द जेवरात बनाकर वापस देने की बात कही। 13 मार्च 24 को वह फिर दुकान पर आए और जल्द सोने के जेवरात बनाने का झांसा देकर फिर ...