वाराणसी, जुलाई 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सिगरा पुलिस ने शहर में करीब दो माह से रहकर उचक्कागीरी, छिनैती, जालसाजी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद किया गया है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी., एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में जानकारी दी। जालसाजों को लहरतारा स्थित रेलवे मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में नार्थ दिल्ली के बवाना की जेजे कॉलोनी निवासी राजा, आजाद, रिंकू, लकी, सुराब और बिहार के मधुबनी के जेनाउ बैसफी निवासी जीशान हैं। सभी वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन या फिर रोडवेज के आसपास सक्रिय रहते थे। मौका देखकर यात्रियों को बातों में उलझाकर या फिर मदद के नाम पर जालसाजी करते थे। मोबाइल, पर्स आदि छीनकर भाग जाते थे। आरोपियों के पास से 7...