मेरठ, मार्च 18 -- दिल्ली के रोहिणी निवासी महिला के साथ उनके ही रिश्तेदारों ने 20 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। मकान दिलाने के नाम पर यह धोखाधड़ी की गई है। मामले में एसएसपी से शिकायत के बाद गंगानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब इस मामले में पीड़िता ने बैंक के तमाम लेनदेन का ब्योरा पुलिस को दिया है। रोहिणी सेक्टर-11 निवासी सुनीता शर्मा ने बताया कि उन्होंने 13 अप्रैल 2022 को गंगानगर की गंगाधाम कॉलोनी में 100 मीटर का एक मकान अपनी ही ननद गीता शर्मा के साथ मिलकर 41 लाख रुपये में इमरत सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी भागीरथी कुंज से खरीदा था। इसके लिए 20 लाख 50 हजार रुपये की रकम एडवांस में ऑनलाइन दी गई थी। इसके बाद बाकी का पैसा देकर रजिस्ट्री करा ली गई थी। बाद में इस मकान को विक्रय करने के लिए इस मकान की चाबी ननद गीता को अक्तूबर 2022 ...