नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- नया साल 2026 नई उम्मीद, जोश और सपनों के साथ दस्तक देने वाला है। ऐसे में अगर आप नए साल का स्वागत वही पुराने महंगे क्लब्स और दिल्ली के ट्रैफिक के शोर के बीच नहीं करना चाहते हैं तो इस बार दिल्ली के नजदीक इन 5 बेस्ट बजट डेस्टिनेशन्स को जरूर ट्राई करें। जी हां, नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली के आसपास कई ऐसी जगह हैं, जहां बिना ज्यादा पैसे खर्च किए आप 10 हजार से भी कम के बजट में बॉनफायर, कैंपिंग या हल्की पार्टी का मजा ले सकते हैं। यह भी पढ़ें- भारत के इन 5 शहरों का खाना है बेहद जायकेदार, स्वाद के दीवाने जरूर लगाएं चक्कर1. ऋषिकेश (उत्तराखंड) उत्तराखंड का ऋषिकेश गंगा तट पर स्थित एक प्रमुख तीर्थ और एडवेंचर हब है। यह जगह शांति और एडवेंचर का सही मिश्रण है। यहां आने वाले लोग आश्रमों में शांति से लेकर रिवर राफ्टिंग, बोनफायर...