हापुड़, नवम्बर 16 -- मेरठ मंडल का हापुड़ रविवार को दिल्ली की तरह प्रदूषित रहा। जहां दिल्ली का एक्यूआई 377 रिकॉर्ड हुआ तो हापुड़ का 376। वैसे रविवार को मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर भी सुबह से शाम तक प्रदूषित रहा। सभी शहर रेड कैटेगरी में रिकॉर्ड हुए। रविवार शाम जारी केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट में वैसे तो देश का सबसे प्रदूषित शहर हरियाणा का बहादुरगढ़ रहा, जहां का एक्यूआई 439 रिकॉर्ड हुआ। वहीं उत्तर प्रदेश और एनसीआर में सबसे अधिक प्रदूषण गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा का रहा। उधर, मेरठ-सहारनपुर मंडल में अन्य शहरों का एक्यूआई 320 से 380 के बीच रिपोर्ट हुआ। हापुड़ का एक्यूआई 376, बागपत का 335, मेरठ का 326, बुलंदशहर का 320 और मुजफ्फरनगर का एक्यूआई 310 रिकार्ड हुआ। रविवार को भी हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं दिखा। ...