शामली, अगस्त 11 -- कोतवाली पुलिस ने दिल्ली निवासी युवक को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र दत्त शर्मा टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम सूरज निवासी गीता कॉलोनी झील कृष्णा नगर शाहदरा दिल्ली बताया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...