नई दिल्ली, जून 5 -- ऋषिकेश, संवाददाता। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के फूलचट्टी में गोल्फ कोर्स रेपिड के पास दिल्ली का युवक गंगा में बह गया। पुलिस और एसडीआरएफ ने युवक की तलाश में अभियान चलाया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के निर्माण विहार का रहने वाला 21 वर्षीय सचिन घूमने के लिए ऋषिकेश आया था। गुरुवार दोपहर वह फूलचट्टी पहुंचा। यहां गंगा के किनारे जाने पर उसका पैर फिसल गया और वह तेज धारा में बह गया। पुलिस ने मामले की सूचना युवक के परिजन को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...