मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। क्रिसमस के बाद मुजफ्फरपुर से ट्रेन से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू या अन्य महानगरों की यात्रा के लिए अधिक किराया देना पड़ेगा। मुजफ्फरपुर से दिल्ली का 22 और मुंबई का 36 रुपये स्लीपर व एसी का किराया बढ़ गया है। मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए 26 दिसंबर से सामान्य श्रेणी के लिए 316, स्लीपर के लिए 572 और एसी थ्री टियर के लिए 1462 रुपये देने होंगे। वहीं, मुंबई के लिए सामान्य श्रेणी के लिए 453, स्लीपर के लिए 756 और एसी थ्री टियर के लिए 1936 रुपये लगेंगे। वहीं, हावड़ा के लिए सामान्य श्रेणी के टिकट के लिए 191, स्लीपर के लिए 346 और एसी के लिए 921 रुपये लगेंगे। बेंगलुरू के लिए स्लीपर और एसी श्रेणी में 54 रुपये और सामान्य श्रेणी में 27 रुपये अधिक किराया लगेगा। अबतक बेंगलुरू के लिए सामान्य का 570 रुपये, स्...