मोतिहारी, जनवरी 1 -- कुण्डवा चैनपुर। दिल्ली कमाने गए मजदूर की आपसी विवाद में हत्या कर दी गयी। मृतक कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के खरूआ के स्व. प्रमोद पासवान का पुत्र नितेश पासवान (35) था। मृतक नितेश की पत्नी ने बताया कि वह चार पांच वर्षों से दिल्ली के जकीरा में रहकर मजदूरी करता था। रविवार को छुट्टी होने के कारण वह व उसके साथी आवास पर ही थे। वहीं पर इन सब के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। परिजनों ने बताया कि इसी क्रम में नितेश पर साथियों ने ही चाकू से हमला कर दिया। दिल्ली पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए परिजनों को सूचना दी व शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक नितेश पासवान को दो पुत्र व दो पुत्री है। बड़ी पुत्री दस वर्ष की है। घर के कमाऊ सदस्य की मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद से परिजनों का रो- र...