बगहा, नवम्बर 13 -- नरकटियागंज ।जंक्शन होकर आनंद विहार ,दिल्ली व पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा भीड़ हो रही है। सर्वाधिक भीड़ के मामले में सप्तक्रांति ट्रेन पहले नंबर पर है। इसकी तुलना में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में जेनरल बोगी ज्यादा हैं और भीड़ भी कम हो रही है। जानकारों का कहना है कि बहुतरों को स्पेशल ट्रेनों की जानकारी नहीं है। हालांकि यात्रियों का कहना है कि नियमित ट्रेनों की तुलना में स्पेशल ट्रेनें काफी विलंब से पहुंचती हैं। लौरिया के नवल पासवान,अजय कुमार,दीपेंद्र महतो आदि ने बताया कि वे तीनों आनंद विहार से स्पेशल ट्रेन से ही आए थे। 9 घंटे देरी से नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची थी। इसलिए वे लोग सप्तक्रांति ट्रेन में ही फाइन वगैरह देकर किसी तरह आनंद विहार जायेंगे। उसके बाद उन्हें अंबाला भी जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...