नई दिल्ली, मई 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केंद्र सरकार की ओर से बंद किए गए 32 एयरपोर्टों को खोलने के बावजूद आधा दर्जन स्थानों के लिए उड़ानें नहीं भरी जा रही हैं। देश की दो बड़ी विमान कंपनियों इंडिगो और एयर इंडिया की ओर से आधा दर्जन से ज्यादा एयरपोर्ट के लिए मंगलवार को उड़ान नहीं भरी गई। दिल्ली एयरपोर्ट से जाने वालीं लगभग 40 विमानों की यात्रा रद्द रही, जबकि दिल्ली एयरपोर्ट आने वाली 30 उड़ानें भी रद्द रहीं। सुरक्षा कारणों से इन एयरपोर्ट पर फिलहाल विमान उड़ान नहीं भरने की बात कही जा रही है। भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान सरकार की तरफ से 32 एयरपोर्ट पर विमान सेवा बंद की गई थी। इसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले लगभग 100 विमानों की उड़ान रोजाना रद्द हो रही थी। बीते सोमवार को इन एयरपोर्ट पर लगाई गई पाबंदी को केन्द्र सरकार ...