नई दिल्ली, जुलाई 3 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई। इनमें दिल्ली एनसीआर से सीधे यूपी-बिहार की राह आसान करने वाले 49 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दिया जाना शामिल है। यह लिंक एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल को आपस में जोड़ेगा। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के बाद यूपी में बनने वाला यह दूसरा लिंक एक्सप्रेस-वे होगा। मिली जानकारी के अनुसार यह एक्सप्रेस-वे छह लेन का होगा। यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से सीधे जोड़ेगा। इस महात्वाकांक्षी परियोजना को इसी साल से लागू करने की तैयारी है। यह न सिर्फ यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से को आपस में जोड़ेगा बल्कि इससे लखनऊ के लोगों को ट्रैफिक जाम से भी बड़ी राहत मिलेगी। यह भी पढ़...