नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर भारत के कई राज्यों की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर होने और फेफड़ों के पूरी तरह विकसित नहीं होने की वजह से यह बच्चों के लिए और भी ज्यादा खतरनाक है। सीके बिरला अस्पताल के निदेशक और पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. विकास मित्तल कहते हैं कि बच्चों के फेफड़े पूरी तरह विकसित नहीं होने की वजह से उनकी सांस लेने की गति बड़ों से ज्यादा होती है। जिसकी वजह से हवा में मौजूद धूल, धुआं और जहरीले कण उनके फेफड़ों को आसानी से नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में सही सावधानी, बेहतर खान-पान और स्वच्छ वातावरण अपनाकर आप बच्चों को प्रदूषण के असर से थोड़ा सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं, किन बातों का ध्यान रखकर आप अपने बच्चे की प्रदूषण से रक्षा कर सकते हैं।बच्चों को बढ़ते ...