नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत-पाकिस्तान में तनाव की वजह से गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने और आने वाले लगभग 100 विमानों की यात्रा रद्द रही। इनमें न केवल घरेलू, बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं। इसे लेकर विमान कंपनियों की तरफ से समय रहते यात्रियों को जानकारी भेज दी गई थी। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि अगले दो दिन तक दिल्ली एयरपोर्ट से लेह, जोधपुर, श्रीनगर, चंडीगढ़, अमृतसर और जम्मू जाने वाले विमानों की उड़ान रद्द रह सकती है। एयरपोर्ट ने यात्रियों को उड़ान संबंधित जानकारी के लिए विमान कंपनियों के संपर्क में रहने की सलाह दी है। भारत सरकार के निर्देश पर देश के कुछ एयरपोर्ट से विमान सेवाओं को बंद किया गया है। इसकी वजह से उन एयरपोर्ट के लिए न तो दिल्ली से उड़ान भरी जा रही है और न ही वहां से विमान दिल्ली आ...