दिल्ली, मई 20 -- दिल्ली में अब कचरा इकट्ठा करने पर यूजर चार्ज नहीं लगेगा। बीजेपी ने इस शुल्क को वापस लेने का फैसला किया है। इसके अलावा सरकार ने पुराने बकाए हाउस टैक्स के के निपटान के लिए माफी योजना(Amnesty Yojna) लाने की भी घोषणा की है। इन फैसलों की घोषणा दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और शहर के मेयर राजा इकबाल सिंह ने की है। राजा इकबाल सिंह ने कहा,"दिल्ली नगर निगम (MCD) में पिछली आप सरकार ने बिना किसी चर्चा के उपयोगकर्ता शुल्क लगाया था। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि लोगों पर कोई उपयोगकर्ता शुल्क नहीं लगाया जाए। हम बुधवार को एमसीडी सदन की बैठक में इस पर एक निजी प्रस्ताव लाएंगे।" मेयर ने यह भी कहा कि भाजपा एक माफी योजना (Amnesty Scheme) लाएगी जिसके तहत पांच साल के लंबित बकाया जमा करने पर गृह कर के पिछले बकाए का निपटारा किया जा...