नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- दिल्ली: हवाई अड्डे पर फंसे यात्री हुए बेहाल नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इंडिगो विमानों में देरी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान का इंतजार कर रहे यात्रियों ने सोशल माध्यम एक्स पर अपनी परेशानी जाहिर की है। उड़ान निरस्त होने या घंटों से देरी होने के चलते तमाम यात्रियों ने अपनी परेशानी सोशल माध्यम एक्स पर साझा की है। इसमें हवाई अड्डे के अंदर की तस्वीरें भी साझा की गई हैं। जिसके साथ जारी संदेश में कहा गया है कि उड़ान में होने वाली घंटों की देरी के चलते पूरी व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई है। अमित सिंह राजावत नाम के एक यात्री ने लिखा है कि उनकी उड़ान कई घंटें विलंबित हो चुकी है और उन्हें स्पष्ट सूचना भी नहीं दी जा रही है। जबकि, एक अन्य यात्री जागृति चंद्रा ने विमानन कंपनी पर पूरी योजना को ठीक से लागू नहीं करने का आरोप लगाय...