नई दिल्ली, फरवरी 23 -- दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक सार्वजनिक शौचालय में किसी महिला की बोरे में भरी हुई लाश बरामद होने से हड़कंप मच गया। इस मामले में 50 साल एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने एक कॉल पर कार्रवाई की और 22 वर्षीय महिला की लाश बरामद की। इसकी बाद में पहचान नंदनी उर्फ ​​कल्लो के रूप में हुई है। कल्लो मॉडल टाउन के गुड़मंडी की रहने वाली थी। पुलिस टीम ने पीड़िता की पहचान के लिए उसके शरीर पर बने छह टैटू के निशानों से किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच शुरू की गई है। मामले को सुलझाने के लिए कई टीमों को लगाया गया है। इस मर्डर केस की जांच के लिए लाल बाग और आजादपुर में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। पुलिस ने 50 से अधिक सं...