पूर्णिया, सितम्बर 15 -- पूर्णिया। सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार श्रीवास्तव मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के सचिव समीर कुमार सिन्हा को पत्र लिखकर दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई जैसे महत्वपूर्ण मार्गों के फ्लाइट्स को पूर्णिया एयरपोर्ट से जोड़ने के विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट के 100 किलोमीटर त्रिज्या अंतर्गत बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और मित्र राष्ट्र नेपाल के क्षेत्रों की करोड़ों आबादी खुशियों से ओत-प्रोत है। इतने बड़े क्षेत्रों के लिए पूर्णिया सिविल एयरपोर्ट निश्चित रुप से मूल्यवान एवं लाइफलाइन है। पूर्णिया एयरपोर्ट के यात्रियों को निर्बाध और सस्ती हवाई यात्रा से लाभान्वित होने का श्रेष्ठ अवसर देने के विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का उनसे अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...