नई दिल्ली, जून 23 -- भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है। भारी बारिश के साथ तूफानी हवा भी चल सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिनभर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का अनुमान जाहिर किया है। 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा भी चल सकती है। आईएमडी ने साप्ताहिक बुलेटिन में कहा, 'शाम को हल्की से तेज बारिश हो सकती है। 30-40 की स्पीड से हवा चल सकती है और बादल भी गरजेंगे।'इसी तरह की स्थिति रात में भी रह सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों 24 और 25 जून को भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। आईएमडी ने कहा, 'मंगलवार को दिल्ली के सभी हिस्सों में कई बार बारिश हो सकती है। सुबह हल्की से म...