पटना, जुलाई 22 -- जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर खुलासे की तीसरी किस्त जल्द जारी करेंगे। उन्हें छोड़ेंगे नहीं, दौड़ाकर किशनगंज पहुंचाकर ही मानेंगे। कहा कि उनमें दम है तो प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर जवाब दें। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर गरीब परिवारों को दो लाख नहीं देकर छलने का आरोप लगाया। मंलगवार को प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में सारण में बिहार बदलाव जनसभा करने पहुंचे। दरियापुर में जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर फिर हमला बोला। बिहार में अपराध की घटनाओं को छिटपुट बताने पर कहा कि दिलीप जायसवाल खुद एक कॉलेज पर कब्जा किए हुए हैं, उनपर हत्या का आरोप है। साथ ही बिहार के 50 से ज्यादा राजनीतिक परिवारों के बच्चों को बिना किस...