मेरठ, दिसम्बर 25 -- सरधना। सरधना के मोहल्ला बुध बाजार निवासी दिलशाद पुत्र मारूफ का 2025 की अग्निवीर परीक्षा में चयन हुआ है। दिलशाद ने नगरपालिक की लाइब्रेरी में पढ़ाई कर इस मुकाम को हासिल किया है। इस अवसर पर पालिका चेयरपर्सन सबीला बेगम व ईओ दीपिका शुक्ला ने दिलशाद को भारतीय फौज में चयन होने पर शुभकामनाएं दी। साथ ही बताया कि नगर पालिका में नगर के नौजवानों के लिए लाइब्रेरी बनाई गई है, जिसमें कोई भी अध्यनरत विद्यार्थी आकर अपनी परीक्षा की तैयारी नि:शुल्क करता है। इससे पूर्व में भी कई छात्रों ने नगर पालिका की लाइब्रेरी से पढ़कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है । उधर, दिलशाद के सेना में चयनित होने पर उसके परिजनों में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...