गाजीपुर, जून 2 -- दिलदारनगर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर एक और दो पर लगा वाटर ठंडा पानी के जगह गर्म पानी जाने से मतलब साबित होरहा है। मालूम हो कि इस भीषण गर्मी व तपिश का मौसम लोगों को ठन्डे पानी कि दरकार है। लेकिन इस स्टेशन पर ठंडा पानी का एक बूंद भी यात्रियों को ढूढने पर नहीं मिलरहा है। यात्रियों ने बताया कि दिलदारनगर आदर्श रलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर लगा वाटर कूलर खराब है। इससे गर्मी में जहां ठंडा पानी देना चाहिए तो गर्मी पानी ही दे रहा है। ऐसे में यात्रियों को ठंडा पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। प्लेटफार्म पर लगा वाटर कूलर उपयोग में नहीं जाने से बेमतलब शाबित हो रहा है। यात्रियों ने दानापुर मंडल के रेल अधिकारिओं से मांग किया है कि स्टेशन पर शीतल जल की व्यवस्था कराई जाए। जिससे यात्रियों को शीतल जल के लिए भटकना न...