पीलीभीत, अगस्त 7 -- दियोरिया कला। दियोरिया सीएचसी पर स्टाफ तैनाती को लेकर प्रकाशित हुई खबर पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार ने लखनऊ केजीएमयू से आए डा. तपस त्रिपाठी को दियोरिया सीएचसी भेजा गया। अब 30 बेड की दियोरिया सीएचसी पर दो डाक्टरों की तैनाती हो गई है। अब तक महिला चिकित्सक की तैनाती नहीं होने से महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। फिलहाल अभी तक किसी चिकित्सा अधीक्षक की तैनाती दियोरिया सीएचसी पर नहीं की गई है। पर्याप्त स्टाफ तैनाती को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के संज्ञान में भी मामला दिया गया था। इसके बाद सीएमओ को पत्र भेजकर पर्याप्त स्टाफ तैनाती के निर्देश दिए गए थे। दो दिन पहले दियोरिया सीएचसी पर स्टाफ तैनाती को लेकर मामला प्रमुखता से दिया गया था। इस पर जिम्मेदारों ने संज्ञान लिया। डॉ तपस त्रि...