हाजीपुर, अक्टूबर 10 -- हाजीपुर। नि.सं. जिला प्रशासन ने शराब भट्टियों के नष्ट करने के लिए एक दिवसीय अभियान चलाया। इस दौरान महनार के गंगा दियारा इलाके के देसी शराब के विरुद्ध भट्टियों को नष्ट किया गया। इस अभियान का नेतृत्व स्वयं एसडीपीओ, महनार ,उत्पाद विभाग ,सीएपीएफ के साथ संयुक्त रूप से श्वानदस्ता, ड्रोन और एसडीआरएफ टीम के साथ कर रहे थे। इस अभियान में लगभग 8 -10 भट्टी को विभिन्न स्थानों पर नष्ट किया गया। जिनमें लगभग 11 हजार 500 किलो जावा गुड़ तथा 650 लीटर देसी शराब का विनिष्टीकरण घटनास्थल पर ही कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...