मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- साहेबगंज। दियारा इलाके के एक गांव से सोमवार को नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया। मामले को लेकर लड़की के पिता ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें हुस्सेपुर पचरुखिया निवासी रवींद्र राय समेत पांच लोगों को आरोपित किया है। बताया जाता है कि लड़की शौच के लिए घर से निकली थी, तभी आरोपितों ने जबरन उसका अपहरण कर लिया। घटना के एक दिन पहले आरोपित रवींद्र राय तिरहुत तटबंध पर घूमते हुए देखा गया था। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...