सहरसा, नवम्बर 6 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। लोकतंत्र के महापर्व 2025 में मतदाताओं की सशक्त भागीदारी निभाने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर गांव में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में अनुमंडल के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर दियारा में शुक्रवार को संकुल समन्वयक सह प्रखंड अध्यक्ष बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ के सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व मतदाता जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने पहले मतदान, तब जलपान, एक वोट से होती है जीत हार, कभी ना करें, अपना वोट बेकार आदि गगनभेदी नारे लगाए गए। यह रैली स्कूल से निकलकर विभिन्न ग्रामीण पथ एवं पगडंडी का भ्रमण करते हुए पुनः स्कूल में जाकर समाप्त हो गया। इस अवसर पर शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने बु...