भागलपुर, अगस्त 4 -- पिछले चार-पांच दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से एक ओर जहां फिर से गंगा के जलस्तर में तेज से वृद्धि हो रही है तो वहीं दूसरी ओर अब दियारा क्षेत्र के खेत, बहियार में पानी का फैलाव भी होने लगा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पानी अभी गांव से बाहर है। गंगा के कछार में आ गया है, लेकिन इस तेज गति से यदि पानी बढ़ा तो गांव पहुंचने में एक-दो दिन से अधिक नहीं लगेगा। खासकर गोबिंदपुर, मोहनपुर, रामनगर, अठनिया, माधोपुर, खवासपुर, एकचारी, बाबूपुर, गोपालीचक, हुजूर नगर आदि में खेत बहियार में पानी का फैलाव हो रहा है। टपुआ दियारा, रानी दियारा तथा एकचारी दियारा में भी गंगा में कटाव हो रहा है। बड़े-बड़े धंसना गिरने से गंगा किनारे रह रहे लोगों में दहशत छा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...