साहिबगंज, जुलाई 17 -- राजमहल। क्षेत्रीय विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने राज्य के राजस्व निबंधन व भूमि सुधार विभाग के मंत्री दीपक बीरूआ के आवास में मुलाकात कर क्षेत्र की दियारा भूमि से जुड़ी समस्याओं के संबंध में उनको ज्ञापन सौंपा । उन्होंने बताया कि मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया गया है कि दियारा भूमि का सर्वे जल्द से जल्द करवा कर लोगों को हो रही परेशानी का समाधान किया जाएगा। इससे पहले क्षेत्रीय विधायक मो. ताजुद्दीन ने क्षेत्र की विभिन्न समस्या को लेकर राज्य सरकार के नगर विकास मंत्री सुदीप्त कुमार सोनू से रांची स्थित उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। मौके पर उन्होंने क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर दोनों मंत्री को अवगत कराया गया है।...