कटिहार, सितम्बर 3 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। मक्का की ओर किसानों के बढ़ते रुझान, बाढ़ के कारण फसल लगाने में देरी के कारण दलहन की खेती से किसान विमुख हो रहे हैं l बरारी, आमदाबाद और मनिहारी के दियारा इलाकों में दलहन की खेती गुम हो गयी है l दो दशक पूर्व तक करीब 600 हेक्टेयर में दलहन की खेती की जाती थी l य़ह रकवा अब घटकर 400 से 500 हेक्टेयर के बीच रह गया है l दियारा इलाकों में दो दशक पूर्व तक मसूर की खेती बड़े पैमाने पर होती थी l दलहन में जिले में मुख्य रूप से मसूर, मूंग और कलाई की ही खेती होती है l अब कलाइ की खेती ही दियारा इलाकों में अधिक होती है l चना और अरहर तो अब बीते समय की बात हो गयी l अरहर की खेती तो अब नाम मात्र की ही जिले में हो रहीं है l मक्का की ओर बढ़ता रुझान बन रहा कारण मक्का की खेती की ओर किसानों का रुझान बढ़ने से दियारा क्षेत्र...