बक्सर, दिसम्बर 13 -- पेज-03 के लिए कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के दियांमान गांव में मामूली बात को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों तरफ से 04 लोग जख्मी हो गए। जख्मी व्यक्तियों का डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करवाया गया। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने स्थानीय थाना में लिखित तहरीर देकर एक-दूसरे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाया है। एक पक्ष के रामप्रवेश तिवारी का आरोप है कि घटना के समय वह अपने खेत में मकई फसल की बुआई कर रहे थे, तभी गांव के ही रमेश राय, भूपेश राय व विकास राय लाठी-डंडा से लैस होकर आए और मारपीट करने लगे। वहीं दूसरे पक्ष के रमेश राय का आरोप है कि मेरे दोनों पुत्र बाइक पर सवार होकर डुमरांव स्टेशन से आ रहे थे, तभी गांव के बोरिंग के पास राम प्रवेश तिवारी, कृष्णा तिवारी व शंकर तिवारी अचानक उनपर...