प्रयागराज, जून 22 -- प्रयागराज। एड्स पीड़ितों को न केवल शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, बल्कि वे मानसिक रूप से भी प्रभावित हो रहे हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की प्रो. नीना कोहली के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने एड्स पीड़ितों के मानसिक स्वास्थ्य पर अध्ययन किया है। अध्ययन में देशभर से 100 महिला मरीज व 100 पुरुष शामिल रहे। अध्ययन में पाया गया कि भेदभाव के कारण एड्स पीड़ितों के मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। यह अध्ययन साइकोलॉजिकल स्टडीज जर्नल के अंक में प्रकाशित हुआ है। प्रो. कोहली ने बताया कि तीन चरणों में अध्ययन किया गया है। प्रथम चरण में एचआईवी पीड़ितों में कलंक की धारणा का पता लगाया गया। दूसरे चरण में कलंक, आत्मसम्मान और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य के बीच संबंधों का मूल्यांकन किया गया। तृतीय चरण ...