रामपुर, जुलाई 30 -- पटवाई। मंगलवार रात करीब छह बजे ग्रामीणों ने मतवाली गांव में यात्री स्टैंड पर बैठे युवक को चोर समझकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। मौके पर पुलिस भी पहुंची। जहां पता चला कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर थाने ले आई। युवक ने पुलिस को अपना नाम हनीफ पुत्र अब्दुल निवासी गाजियाबाद बताया है। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...