लखनऊ, सितम्बर 7 -- लखनऊ। पीजीआई के न्यूरोसर्जरी विभाग में दो दिवसीय न्यूरो मॉनिटिरिंग मास्टर क्लास का आयोजन किया गया। न्यूरोमॉनिटरिंग के विशेषज्ञ मुम्बई के डॉ. अली असगर मोयैदी, दिल्ली के डॉ. सचिन बोरकर व डॉ. अशोक जरयाल और हैदराबाद के डॉ. विश्वनाथ ने डॉक्टरों को न्यूरो मॉनिटिरिंग से दिमाग के जटिल ऑपरेशन की बारीखियां बतायी। पीजीआई के न्यूरो सर्जन डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव और डॉ. अनंत मेहरोत्रा ने संस्थान में किए जा रहे न्यूरोमॉनिटरिंग कार्यों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यूरोसर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ.अवधेश कुमार जायसवाल और आयोजन सचिव डॉ. कुंतल कांति दास और डॉ. सौमेन कांजीलाल रहे। मास्टरक्लास में 40 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...