औरैया, अक्टूबर 14 -- दिबियापुर। पुलिस ने दिबियापुर में जिला बदर मूरत लाल उर्फ अजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा। एसआई विकास त्रिपाठी ने हमराही पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर मूरत लाल पुत्र छेदी शंखवार, निवासी हरचंदपुर को ग्राम पुर्वा गोविन्द संजय नगर के पास से दबोचा। गिरफ्तार के बाद उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम के तहत दिबियापुर थाने में मामला दर्ज किया गया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। मूरत लाल के खिलाफ पहले से भी थाने में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक के साथ मुख्य आरक्षी रामभरत, आरक्षी वीरपाल सिंह और पवन कुमार भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...