मैनपुरी, नवम्बर 11 -- कस्बा के बाईपास रोड स्थित गणेश मंदिर के सामने जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान डायल 112 के प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह के निर्देशन में लखनऊ से आई टीम ने नुक्कड़ नाटक पेश कर डायल 112 की उपयोगिता बताई। नुक्कड़ नाटक में मुख्य आरक्षी राजू शर्मा व टीम के कलाकार राजू गुप्ता, काजल गुप्ता, नीरज सिंह, चंदन मिश्रा, रेखा तिवारी ने संयुक्त रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में डायल 112 प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि यूपी 112 सेवा केवल पुलिस सहायता तक सीमित नहीं है। इसके माध्यम से फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, दुर्घटना व प्राकृतिक आपदा जैसी आपातकालीन स्थितियों में मदद उपलब्ध कराई जाती है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षा, सहयोग व तुरंत सहायता के लिए जागरूक करना है। उन्होंने लोगों से अपील कि किसी भी आपातकालीन स्...