गंगापार, सितम्बर 5 -- शुक्रवार को कामता प्रसाद मिश्र लॉ कॉलेज तुलापुर सिकंदरा में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। प्राचार्य प्रो आदित्य यादव ने शिक्षकों को कर्तव्य बोध कराया और आधुनिक समय में शिक्षक जगत के लिए नई चुनौतियों से अवगत कराया। उन्होंने गीत के माध्यम से कहा दिन संवर जाएंगे तुम पढ़ो तो सही। इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक रवेंद्र मिश्रा ने छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया। इस मौके भावना पांडेय, कार्तिकेय, दीपिका गुप्ता, सुजाता, नितिन गुप्ता, मनीष सिंह और आशुतोष सहित छात्र और छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...