वाराणसी, मई 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी में बिजली का संकट बढ़ता जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक दिन-रात मिलाकर प्रतिदिन पांच से सात घंटे की कटौती हो रही है। बिजली अधिकारी कभी फॉल्ट के चलते बिजली काट देते है तो कभी इमरजेंसी वर्क के नाम पर सप्लाई बंद कर दे रहे हैं। सुसवाही स्थित लोक बिहार कॉलोनी में रहने वाले गर्मी बढ़ने के साथ बिजली कटौती का दंश झेल रहे हैं। रविवार को भी यहां सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक सप्लाई बंद रही। कालोनी के रहने वाले अजय सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने से एक भी दिन ऐसा नहीं होगा जब बिजली न कटी हो। दिन में बिजली काट ही रहे हैं। रात में सप्लाई बंद कर देते हैं। उन्होंनें आरोप लगाया कि बिजली कटौती का कारण भी अधिकारी नहीं बताते हैं। वहीं, शुक्रवार रात लगभग 12 बजे मछोदरी उपकेंद्र से आपूर्ति ठप हो गई। मछोदरी से लेकर प्...