बरेली, दिसम्बर 16 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। डीएम अविनाश सिंह ने मंगलवार को सीएम डैशबोर्ड पर समाज कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृति से संबंधित पैरामीटर की समीक्षा की। डीएम ने बताया कि छात्रवृति का डाटा फॉरवर्ड न होने के कारण सीएम डैश बोर्ड पर जिले की रैंक प्रभावित हो रही है। डाटा फारवर्ड नहीं होने के कारण छात्रों को वजीफा नहीं मिल पाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि शिफ्टवार ड्यूटी लगाते हुए छात्रवृति का डाटा फॉरवर्डिंग और फीडिंग का काम कराया जाए। सुबह और देर रात्रि में पोर्टल पर लोड कम होता है। इसलिये उस समय पर विशेष रूप से काम कराया जाये। समीक्षा के दौरान बरेली कॉलेज की स्थिति डाटा फीडिंग में खराब पाई गई। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। सीडीओ देवयानी, एडीएम सिटी सौरभ दुबे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...